शिवगढ़,रायबरेली- नमामि गंगे ग्रामीण पेयजल उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित जल जीवन मिशन योजना “हर घर नल” तहत आरना फाउण्डेशन लखनऊ द्वारा ब्लाक सभागार में शिवगढ़ विकास क्षेत्र के प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह,प्रधान राजकुमार सिंह, प्रधान जानकी शरण जायसवाल, प्रधान रतिपाल रावत,प्रधान अशर्फी लाल यादव,प्रधान केसरी प्रताप सिंह,प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार, प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार यादव प्रधान प्रतिनिधि आकाश कुमार सहित अन्य अन्य प्रधानों ने मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रशिक्षण के दूसरे दिन जल जीवन मिशन के वरिष्ठ प्रशिक्षक रमाकांत शुक्ला ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना हैं जिसका मुख्य उद्देश्य है जल का संरक्षण करना करना और हर घर नल पहुंचा कर जल का सद उपयोग करना है।जल जीवन मिशन योजना के तहत घर के क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में हर घर के नलों में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात प्रतिभाग करने वाले ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,ग्राम पंचायत सदस्यों को वरिष्ठ प्रशिक्षक रमाकांत शुक्ला ने लैदर बैग व प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर अनुज सिंह (एमआईएस), ब्लॉक अध्यक्ष आशीष चौरसिया, सूरज सहायक एमआईएस, शिवमोहन सिंह (ट्रेनर), देवेंद्र मिश्रा सहायक, प्रधान दुर्गेश कुमार यादव,प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रिंकू सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश कुमार रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।