एक सप्ताह में शत प्रतिशत मतदाताओं के आधार फीडिंग करने के दिये निर्देश
आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत
पूरनपुर,पीलीभीत।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण करने हेतु कार्यशाला का आयोजन कर सुपरवाइजर एवं बीएलओ को तहसीलदार ने प्रशिक्षण दिया। इसमें लापरवाह बीस बीएलओ को एक सप्ताह में शतप्रतिशत मतदाताओं के आधार फीडिंग करने के सख्त निर्देश दिए। नगर के एक वैंकट हाल में बुधवार को तहसीलदार ध्रुवनारायण यादव ने सुपरवाइजर और बीएलओ की बैठक ली। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक समस्त बीएलओ घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन करेंगे। सत्यापन में बीएलओ मृतक, शिफ्टेड व डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम सत्यापन कर बीएलओ ऐप से प्रारूप 7 फार्म भरकर अपमार्जन करेंगे। इसके अलावा घर-घर सर्वे के दौरान अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर यदि कोई मतदाता 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर को अर्हता तिथि के आधार पर अर्ह हो रहे है या हो चुके है तो ऐसे सभी आवेदकों के बीएलओ ऐप से प्रारूप 6 फार्म भरकर कार्यवाही पूर्ण करेंगे। ताकि आवेदकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। मतदाता सूची में कोई यदि त्रुटि है तो फार्म 8 भरकर कार्यवाही पूर्ण करें। विधानसभा में भाग संख्या-61, 67, 110, 124, 141, 164, 167, 170, 187, 188, 256, 278, 288, 291, 294, 298, 299, 301, 303 व 308 के लापरवाह बीएलओ को एक सप्ताह में शतप्रतिशत मतदाताओं के आधार फीडिंग करने के सख्त निर्देश दिए तथा अच्छा कार्य करने बाले बीएलओ को शाबाशी दी और सभी बीएलओ सर्वे कर अपना रजिस्टर बनाकर पूर्ण करें। सभी सुपरवाइजर बीएलओ के कार्यों की क्षेत्र में समीक्षा करेंगे। प्रशिक्षण में तहसीलदार ध्रुवनारायण यादव, नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी, बीआरसी राजेश कुमार वर्मा, अरुण कुमार प्रजापति, सुपरवाइजर सर्वेश कुमार स्वर्णकार, राधाकृष्ण कुशवाहा, मो0 फुरकान, सूर्यप्रकाश गंगवार, बीएलओ कंचन देवी कुशवाहा, राजेश्वरी, सन्तोष शर्मा, राजेश वर्मा, जोगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।