आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत
पूरनपुर-पीलीभीत। कच्चा नाला निर्माण की समस्या को लेकर ग्रामीणों के द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। जिसको लेकर ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों के घरों में बरसात का पानी भरने से ग्रामीणों में रोष। कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। पूरनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात वार्ड नंबर 15 में नाला ना होने के कारण घरों में जलभराव हो जाता है। जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार खंड विकास अधिकारी से भी शिकायत की लेकिन ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। वही सोमवार को समय 12:00 क्षेत्र पंचायत सदस्य शोएब खान उर्फ फूल बाबू खंड विकास अधिकारी कार्यालय के बाहर ग्रामीणों को इकट्ठा कर समस्या को समाधान के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना प्रदर्शन में महिला भी शामिल थी । शोएब खान उर्फ फूल बाबू का कहना है कि कई बार खंड विकास अधिकारी से शिकायत करने पर भी ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो सका सोमवार को ग्रामीण महिलाओं ने धरना प्रदर्शन में शामिल होकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।