आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव
बाराबंकी। बाराबंकी अंतर्गत ब्लॉक मसौली के ग्राम पंचायत बासा मे बेसहारा पशु की हुई मौत, बेसहारा पशु के मर जाने के बाद भी पशु का नहीं किया अंतिम संस्कार। ग्रामीणों ने बताया कि बेसहारा पशु करीब दो तीन दिन पहले ही मर चुका है । जिसे कुत्ते मृत पशु के शव को नोच रहे थे। और यही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृत पशु से दुर्गंध भी आने लगी थी, जिससे हटवाने के लिए ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम पंचायत के प्रधान को दी। परंतु प्रधान द्वारा कुछ नहीं किया गया। जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना मीडिया कर्मी को दी। तो मीडिया कर्मी द्वारा तत्काल इस संबंध में खंड विकास अधिकारी को सूचना दी। और खंड विकास अधिकारी की तत्परता से बेसहारा मृत पशु को मिट्टी में गढ़वा दिया गया।