बाराबंकी हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत,कस्बा से सटी बाबा प्रेमदास की हनुमन्त कुटी पर महंत लालतादास जी महाराज द्वारा आयोजित रामचरितमानस सम्मेलन के समापन पर रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें हजारों की संख्या में शिष्य एवं श्रद्धालुओं ने पहुंचकर महाराज जी का आशीर्वाद ग्रहण करने के साथ-साथ प्रसाद ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि चातुर्मास के बाद आयोजित होने वाले संत सम्मेलन में स्थानीय संत विद्वानों के अलावा बड़ी संख्या में जोड़ दराज के आए प्रसिद्ध मानस मर्मज्ञों द्वारा रामचरितमानस के प्रसंगो का विशद वर्णन किया जाता हैं। सुबह 11:00 बजे से देर रात तक चले इस भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया इसी क्रम में विकासखंड त्रिवेदीगंज अंतर्गत बहुता धाम में श्री राम कथा के समापन के बाद दिव्य विशाल भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। उपरोक्त मौके पर क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत राम भीख त्रिवेदी अरुण कुमार शुक्ला प्रधान त्रिवेदीगंज प्रमोद तिवारी अचल मिश्रा एडवोकेट मोहित मंडल अध्यक्ष धीरज यादव जनार्दन प्रसाद शुक्ला शिवाकांत शुक्ला विनोद त्रिपाठी कुंज बिहारी पांडे रामकिशोर गोपाल सिंह महेश दीक्षित प्रेम शंकर अवस्थी शिव प्रताप सिंह रामकरण सिंह अजय प्रसाद शर्मा चंद्रभूषण स्वास्थ्य नागेश्वर मौर्य अवधेश चौरसिया पवन बाजपेई राजेश्वर मिश्र गिरजा दत्त बाजपेई दीपक बाजपेई गौतम बाजपेई बच्चा सिंह किंकर महाराज अखिलेश पांडे सोनू बाजपेई भानु मिश्रा ओमप्रकाश मिश्रा अवस्थी मेडिकल स्टोर जगत सिंह मंडल महामंत्री भाजपा ग्राम पंचायत बहुता के प्रधान देवी प्रसाद अरुण शुक्ला समाजसेवी आदि गणमान्य एवं नर-नारियां हजारों की संख्या में उपस्थित रहे। तथा विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती राजेश्वरी मिश्रा पत्नी मदनमोहन मिश्र तथा मनमोहन हरिमोहन राम मोहन श्याम मोहन विपुल मिश्रा श्री राम की कृपा से एवं शनि देव महाराज के आशीर्वाद से कार्यक्रम को सफल बनाया।