नवनिर्माण अधीन गंगा एक्सप्रेसवे ओवर ब्रिज के एन एच-9 पर मिला युवक का अधजला शव

 

लेखराज कौशल
गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुडलिया और सिखैडा गांव के बीच में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे फ्लाई ओवर के पास लगभग 32 वर्ष से युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप। घटना की सूचना पाकर एसपी कुमार ज्ञानेंजय सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए घटना का खुलासा करने को लेकर टीम गठित कर दिए सख्त दिशा निर्देश।
बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के फ्लाई ओवर के पास एन एच-9 के किनारे एक युवक की अधजली लाश मिलने की खबर क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैलने से मची सनसनी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित करते हुए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सभी पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की किसी अन्य स्थान पर हत्या कर युवक के शव को हथियारों केद्वारा यहां डालकर जलाया गया है। साथ ही देखने योग्य बात यह है कि नेशनल हाईवे पर पुलिस लगातार गस्त करती रहती है। उसके बावजूद भी हत्यारे घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। और पुलिस को भनक तक नहीं चल पाई। वही इस मामले को लेकर एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने बताया कि हत्यारो के द्वारा युवक की अन्य स्थान पर हत्या करके शव को डालकर जलाया गया है। और युवक के सिर में चोट का निशान पाया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही घटना का खुलासा हो पाएगा। घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *