थाना गैण्ड़ास बुजुर्ग ने धारा 147, 304, 323, 504, 506, 34 से सम्बन्धित 4 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बलरामपुर-: बलरामपुर के थाना गैण्ड़ास बुजुर्ग ने धारा 147 304 323 504 506 व 34 से संबंधित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है वही पुलिस अधीक्षक कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना गैण्ड़ास बुजुर्ग पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है वही क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा गौरव सिंह तोमर थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग के नेतृत्व में दिनांक 02.05.2023 को थाना गैंड़ास बुजुर्ग टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 62/2023 धारा 147, 304, 323, 504, 506, 34 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अर्जुन पुत्र लाले नि0 ग्राम गद्दीपुर इटईरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर के निवासी है जिनकी उम्र 35 वर्ष है , राम उजागर पुत्र दासू प्रसाद नि0 ग्राम गद्दीपुर इटईरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर के निवासी है जिनकी उम्र 45 वर्ष है, पारसराम पुत्र रामसागर नि0 ग्राम गद्दीपुर इटईरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर के निवासी हैं जिनकी उम्र 32 वर्ष है और लालता पुत्र बुधराम नि0 ग्राम गद्दीपुर इटईरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर जिनकी उम्र 50 वर्ष है इनको ग्राम नरायनपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है ।