थाना कोतवाली उतरौला पुलिस ने लूट की घटना का अनावरण

थाना कोतवाली उतरौला पुलिस ने लूट की घटना का अनावरण

बलरामपुर-: जनपद के थाना कोतवाली उतरौला पुलिस ने लूट की घटना का सफल अनावरण किया है वही पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 02.05.2023 को थाना को0 उतरौला के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे के साथ फोर्स स्वाट टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र, विवेचना एवं तलाश वांछित के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 31/23 धारा 392/506 भा0द0वि0 में अभियुक्तगण राजेश कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 बाबूलाल जायसवाल ,अलिन्द पाण्डेय उर्फ हनी पाण्डेय पुत्र विनोद कुमार पाण्डेय और संदीप गुप्ता पुत्र रामदीन गुप्ता को पुलिस ने मधपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट की बढोत्तरी की गयी है।
दिनांक 21 फरवरी 2023 को अर्जुन कुमार सोनी पुत्र विश्वनाथ सोनी निवासी सेखुइया कस्बा भुगवनडीह थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर समय करीब शाम 06:55 बजे सहियापुर बाजार स्थित अपनी सोने चांदी व बर्तन की दुकान बंद करके अपने लड़के रवि सोनी के साथ अपने घर मोटरसाइकिल नंबर यूपी47 H8251 से जा रहे थे। करीब शाम 07:05 बजे देवरिया मैंनहा नहरिया पुल से करीब 100 मीटर आगे जोगीबीर बाग के सामने दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक मोटरसाइकिल से ओवरटेक करके टक्कर मार दिया गया तथा वादी के कुर्ते की जेब में रखा पर्स छीन लिया जिसमें रखे कागजात , 4500 रु0 व रेडमी का मोबाइल व वादी के लड़के से एक स्कूल बैग छीन लिया गया था। जिसके संबंध में वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर दिनांक 21 फरवरी 2023 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 31/23 धारा 392,506 आईपीसी पंजीकृत किया गया व घटना के शीघ्र अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा टीमें गठित की गयी थी । जिस के संबंध में थाना कोतवाली उतरौला पुलिस ने गिरफ्तारी करते हुए एक अदद् तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस, एक अदद् रेडमी मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर नं0 यूपी 43 AL4634 के साथ बरामद किया है।अभियुक्तगण उपरोक्त को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *